बलिया : जेएनसीयू में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन


बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशानुसार समाज कार्य विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत  हजारी प्रसाद द्विवेदी भवन में  एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. छबिलाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के विभिन्न पक्षों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पा मिश्रा, विभागाध्यक्ष, समाज कार्य  ने की। अन्य वक्ताओं के रूप में डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय शंकर पाण्डेय, डॉ. संजीव कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रेमभूषण यादव द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज कार्य एवं अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने उल्लास पूर्वक भागीदारी सुनिश्चित की।



Comments