बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट डे के अवसर पर 21 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र की क्वेस काप्स इण्डिया प्रा० लि० प्लेसमेंट सर्विस डिक्सन टेक्नोलाजी नोएडा, आशी इण्डिया ग्लास लिo हरियाणा, लावा इण्टरनेशनल नोएडा, टाटा मोटर्स पन्तनगर तथा युनिवर्सल इण्टरप्राइजेज मारुति सुजुकी अहमदाबाद लगभग 500 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हों, 10वी 12वी स्नातक आईटीआई/डिप्लोमा पास हों तथा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हों अपने समस्त वायोडाटा तथा
सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या के साथ प्रतिभाग कर सकतें है। रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क हैं।
addComments
Post a Comment