वाराणसी मंडल पर पेंशन अदालत 15 दिसम्बर को


वाराणसी 2023। वाराणसी मंडल पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु 15 दिसम्बर, 2023  को प्रातः 10.30 से सायं 04.00 बजे तक पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।

रेलवे बोर्ड के पत्रांक : E (W) 2023/PA1/2 दिनांक : 20.08.2023 के निर्देशानुसार दिनांक 15.12.2023 को पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु पेंशन अदालत 2023 का आयोजन होना है। इसी क्रम में वाराणसी मण्डल/पूर्वोत्तर रेलवे के सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को इस समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है। कि वे अपनी पेंशन सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रतिवेदन इस सूचना के प्रकाशन के उपरान्त दिनांक : 31.10.2023 (कार्यालय अवधि) तक, जिस कार्यालय से समापक भुगतान किया गया था, में निम्न प्रारूप पर जमा कर सकतें है। तथा E-mail : nersettlement2023@gmail.com के माध्यम से भी online आवेदन भेज सकते है।

*आवेदन पत्र का प्रारूप*

1. आवेदक/आवेदिका का नाम
2. भू.पू. कर्मचारी का नाम
3. भू.पू. कर्मचारी का पदनाम/कार्यस्थल
4. भू.पू. कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि:
5. पी.पी.ओ. की छायाप्रति
6. बैंक विवरण (खाता सं., बैंक का नाम, IFSC)
7. आधार कार्ड की छायाप्रति
8. मोबाईल न०
9. ई-मेल आईडी
10. पेंशन सम्बन्धी दावा
11. अन्य विवरण जो प्रतिवेदन में देना चाहें

उक्त सूचना रेलवे के वेबसाईट www.ner.indianrailways.gov.in पर देखी जा सकती है। सभी अपेक्षित प्रपत्रों की छायाप्रति लगाना सुनिश्चित करें तथा आवेदन व संलग्नक 03 प्रतियों में देवें। दिनांक 31.10.2023 (कार्यालय अवधि) के बाद प्राप्त आवेदनों/प्रतिवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदक/आवेदिका का हस्ताक्षर पत्र व्यवहार का पूरा पता (पिन कोड/मोबाईल न० सहित) लिखना अनिवार्य है। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।


            

Comments