लखनऊ 29 अक्टूबर 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं0 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर जं0 एक्सप्रेस का ठहराव आज से मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर आज मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय आवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री कौशल किशोर ने माननीय विधायक डा नीरज बोरा की उपस्थिति में प्रातः 07ः59 बजे गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी जं0 एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय आवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री कौशल किशोर ने कहा कि गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर नहीं होने से दैनिक यात्रियों व स्थानीय जनता को परेशानी हो रही थी। इस गाड़ी के ठहराव से आम जनता को सुविधा मिल सकेगी तथा गाड़ी के ठहराव से मोहिबुल्लापुर समेत आस-पास की क्षेत्रीय जनता को सीतापुर, मैलानी, गोंडा वाया बढ़नी स्टेशन होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री विक्रम कुमार एवं शाखाधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा0 श्री राजीव कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुज कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment