थाना गड़वार पुलिस द्वारा झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस. आनन्द के निर्देशन/शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 22.10.2023 को थाना गड़वार पुलिस द्वारा पुरानी गुटबंदी को लेकर झगड़ा फशाद करने वाले कुल 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।




Comments