बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए गये अभियान एवं अवैध शराब के परिवहन/बिक्री की रोकथाम मे अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे प्र0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध वाहन संदिग्ध व्यक्ति मे रवाना क्षेत्र होकर अवैध शराब परिवहन/विक्री की रोकथाम हेतु बात चीत कर रहे थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि ग्राम कोड़रा माफी मे रंजीत यादव उर्फ राधामोहन उर्फ मुन्ना निवासी कोड़रा माफी थाना चितबड़ागांव बलिया अपने सहयोगियो मनोज पुत्र अज्ञात, रोहित यादव पुत्र अज्ञात निवासी हरिहरपुर चिलकहर, पंकज शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी रतसर थाना गड़वार जनपद बलिया व पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी भरतपुर थाना सुखपुरा बलिया के साथ मिलकर कोड़रा माफी स्थित रंजीत यादव उर्फ राधामोहन के ट्यूबवेल पर भारी मात्रा मे शराब रखे हैं जो कही ले जाकर बेचने के फिराक में है। मुखबीर खास की सूचना पर हमराह पुलिस बल को मकसद से अवगत कराते हुए ट्यूबवेल के पास पहुचे कि पुलिस वालों को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर उपरोक्त व्यक्ति भाग गये जिनमे से एक की पहचान हमराह कर्म0 द्वारा किया गया। ट्यूबवेल के कमरे मे देखा गया तो 144 पेटी, प्रत्येक पेटी मे 48 अदद शीशी कुल 6912 शीशी (मात्रा 1244.160ली) बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 05.10.2023 को मु0अ0सं0 164/2023 धारा 60/63 आब0अधि0 बनाम रंजीत यादव उर्फ राधामोहन उर्फ मुन्ना निवासी कोड़रा माफी थाना चितबड़ागांव बलिया आदि 05 नफर उपरोक्त के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रचलित है, अभियुक्तों की तलाश जारी है।
*बरामदगी का विवरण-*
1. कुल 144 पेटी मात्रा 1244.160 ली0 राजधानी व्हिस्की रैपर अंकित अवैध शराब
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
1. रंजीत यादव उर्फ राधामोहन उर्फ मुन्ना निवासी कोड़रा माफी थाना चि0गांव बलिया
2. मनोज पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
3. रोहित यादव पुत्र अज्ञात निवासी हरिहरपुर चिलकहर
4. पंकज शर्मा पुत्र अज्ञात निवासी रतसर थाना गड़वार जनपद बलिया
5. पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी भरतपुर थाना सुखपुरा बलिया
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना चि0गांव बलिया
2. हे0का0 मनमोहन यादव थाना चि0गांव बलिया
3. का0 रंजीत यादव थाना चि0गांव बलिया
4. का0 सुनील यादव थाना चि0गांव बलिया
5. का0 कार्तिकेय मिश्र थाना चि0गांव बलिया
6. का0 अभिषेक सिंह थाना चि0गांव
addComments
Post a Comment