-थाना कोतवाली व SOG बलिया की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
-थाना कोतवाली व SOG बलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 नफर शातिर अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार
-भिन्र-भिन्न स्थानों से चोरी हुयी कुल 14 अदद मोटरसाइकिल बरामद
-कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के वाहनों की करते थे बिक्री
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैभव पाण्डेय के सफल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 07.10.2023 को थाना कोतवाली के उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय फोर्स, उ0नि0 ज्ञानचन्द शुक्ला मय हमराह फोर्स, उ0नि0 गिरिजेश सिंह के साथ सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चेकिंग मे गडवार तिराहे पर मौजूद थे कि मौके पर ही SOG टीम प्रभारी उ.नि. श्री अजय यादव मय हमराह फोर्स के साथ आ गए कि सभी लोग आपस में शहर मे हो रहे अपराध व अपराधियों के बारे में बात कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास चोरी की मो0सा0 के साथ खड़े है इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम व SOG टीम के द्वारा राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास खड़े पांच व्यक्तियो मे से चार व्यक्तियो को हिकमत अमली से घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 02.15 बजे पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पकड़े गये व्यक्तियो से भागे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम प्रकाश प्रसाद पुत्र सुनील प्रसाद निवासी ग्राम डुमरी थाना सिमरी बक्सर बिहार बताया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. आयुष कुमार पुत्र श्री हरिहर कुमार निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार 2. छोटू कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार 3.विशाल कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी राजापुर थाना सिमरी बक्सर बिहार 4. शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी बडका ढकईच थाना कष्णाब्रहमपुर बक्सर बिहार बताया गया। जिनके कब्जे से कुल चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई। कब्जे से बरामद गाड़ियों के सम्बन्ध में कागजात की मांग की गयी तो दिखाने में असमर्थ है। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि साहब उक्त सभी गाड़ियाँ चोरी की है जिनको हम लोग व भागे हुए व्यक्ति के साथ मिलकर जनपद बलिया के भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराया गया है। व हम लोगो ने चोरी की कुछ और मो0सा0 को शिवरामपुर घाट पर बने निर्माणाधीन मंदिर मे बेचने के लिए छिपा कर रखा है जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम अभियुक्तगण के बताये हुए स्थान शिवरामपुर घाट पर बने निर्माणाधीन मंदिर के पास पहुँची जहाँ से निर्माणाधीन मंदिर मे छिपा कर रखी गई 10 अदद मो0 सा0 को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
पूछताछ विवरण :- गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि साहब हम सभी लोग आपस में मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात्रि में गाड़ियों की चोरी करते हुए जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 6000 से 10,000 रुपये तक बेच देते है। हम लोग मिलकर काफी समय से मो0 सा0 चोरी कर रहे है। हम लोगो का यही धन्धा है। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि मो0सा0 UP 60 AF 3527 हम लोगो मे मिलकर जुलाई माह मे इन्दू मार्केट से व मो0 सा0 UP 60 S 5008 को जुलाई माह मे शारदा मेडिकल स्टोर के पास से व मो0 सा0 सं0 UP 60 AV 0267 जुलाई माह मे भृगु जी मंदिर के पास से व मो0 सा0 सं0 UP 60 Y 1269 को पहाडपुर रसड़ा से बहुत पहले चोरी गया किया था।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0 552/2023 धारा धारा 411,413,414,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
*अनावरित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 398/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. मु0अ0सं0 458/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 426/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. मु0अ0सं0 440/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
5. मु0अ0सं0 115/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. आयुष कुमार पुत्र श्री हरिहर कुमार निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार उम्र करीब 21 वर्ष
2. छोटू कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार उम्र करीब 21 वर्ष
3. विशाल कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी राजापुर थाना सिमरी बक्सर बिहार उम्र करीब 19 वर्ष
4. शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी बडका ढकईच थाना कष्णाब्रहमपुर बक्सर बिहार उम्र करीब 18 वर्ष
*वांछित अभियुक्त का नाम व पता-*
1. प्रकाश प्रसाद पुत्र सुनील प्रसाद निवासी ग्राम डुमरी थाना सिमरी बक्सर बिहार।
*बरामदगी–*
1. मो0सा0 सं0 BR 01 ED 2346 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग (वास्तविक नम्बर मो0सा0 UP 60 AF 3527)
2. मो0सा0 सं0 BR 44 R 4944 स्प्लेण्डर प्लस रेड ब्लैक रंग की बरामद (वास्तविक न0 UP 60 AV 0267)
3. मो सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक कलर बिना नम्बर प्लेट (वास्तविक रजि0नं0 UP 60 S 5008)
4. बिना नम्बर प्लेट की मो सा0 सुपर स्प्लेण्डर लाल काले रंग की (वास्तविक न0 UP 60 Y 1269)
5. मो0सा0 सं0 UP54AD 5285 हीरो ग्लैमर रंग लाल काला
6. मो0सा0 सं0 BR4E 4368 सुपर स्पलेन्डर ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 UP 60 AB 6114)
7. मो0सा0 सं0 UP 50 AL 4333 हीरो स्पलेन्डर रंग काला
8. मो0सा0 सं0 BR3S 0350 बजाज पल्सर ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 UP61R 4899)
9. मो0 सा0 सं0 MH03TR5531 बजाज सीटी 100 रंग नीला
10. मो0सा0 सं0 UP 60 L 8789 अपाची नीले रंग (वास्तविक रजि0नं0 BR01DT 9411)
11. मो0सा0 सं0 UP54B 2045 स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 BR 29 U 5172 )
12. मो0सा0 सं0 UP60AS8832 एचएफ डिलक्स रंग
13. मो0सा0 सं0 UP 60 Z 5651 पैशन प्रो सफेद काले रंग (वास्तविक रजि0 नं0 BR 29 W 3842)
14. मो0 सा0 सं0 UP 60 AP 6372 ग्लैमर रंग नीला
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. SOG प्रभारी श्री अजय यादव मय सर्विलांस/SOG टीम जनपद बलिया।
3.उ0नि0 ज्ञानचन्द शुक्ला चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. उ0 नि0 गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली मय फोर्स थाना कोतवाली जनपद बलिया।
addComments
Post a Comment