वाराणसी, 05 अक्टूबर, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, चोरी रोकने एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 04 अक्टूबर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गठित CPDS टास्क टीम द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 04 पर गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के आगमन के समय तीन संदिग्ध व्यक्तियों देवरिया निवासी 19 वार्षिय अजय पटेल (2) वैशाली निवासी 30 वर्षीय दिलीप सिंह (3) नकहा जंगल निवासी 20 वर्षीय जीतू राजपूत समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार/रेसुबल/छपरा, सहायक उप निरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ल/सीआईबी/छपरा, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्र/रेसुबल/छपरा, कांस्टेबल लक्ष्मण यादव/रेसुबल/भटनी तथा कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह/रेसुबल/छपरा शामिल थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरित Realme Narzo, POCO व Samsung on 7 Pro मोबाइल, 01 चाकू, आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड व एटीएम कार्ड प्राप्त किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना छपरा आई पी सी (IPC) की धाराओं में अपराध संख्या-217/23 धारा 401, 414/दि. 04.10.23 पंजीकरण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment