स्वच्छता पखवाड़ा तभी सफल होगा, जब हम स्वच्छता को अपनी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाये : श्री चन्द्र वीर रमण


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक आठवें स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रथम दिन 16 सितम्बर, 2023 को गोरखपुर जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ए.सी. लाउन्ज के निकट महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता सम्बन्धित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री रमण ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक ‘तौबा गन्दगी और प्लास्टिक‘ का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर श्री एम.के. अग्रवाल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

महाप्रबन्धक श्री रमण ने प्लेटफार्म सं. 02 पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई कि- ‘‘महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो ना केवल स्वतंत्र हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो। हमारा कर्त्तव्य है कि हम गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा, न किसी और को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गाँव/शहर से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस दृढ़ विचार के साथ मैं गाँव, कस्बों और शहरों में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।‘‘


इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति चेतना जागृत करना है। हमने जो शपथ ली है उसको हमें अपने दिनचर्या में लायें। श्री रमण ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कई वर्षों से मनाया जा रहा है, जिससे रेल परिसर, स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्वच्छता के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। आवश्यकता है बस इसको निरन्तर बनाये रखने तथा सुधार करते रहने की। महाप्रबन्धक ने कहा कि यह स्वच्छता पखवाड़ा तभी सफल होगा, जब हम स्वच्छता को अपनी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाये। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता हेतु मंचन किये गये नुक्कड़ नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ संवाद, 18 एवं 19 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, 20 एवं 21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी, 22 सितम्बर को स्वच्छ पटरी, 23 सितम्बर को स्वच्छ कार्यालय, कालोनी एवं परिसर, 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, 26 सितम्बर को स्वच्छ नीर, 27 सितम्बर को स्वच्छ वाटरबाडी एवं पार्क, 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण, 29 सितम्बर को स्वच्छ स्पर्धा, 30 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना एवं 01 अक्टूबर को स्वच्छ समीक्षा/ब्रीफिंग स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा तथा 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती एवं सेवा दिवस मनाया जायेगा।



Comments