बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने की। कहा कि वाणिज्य का प्रोफेसर होने के नाते मुझे आप सबको देखकर बड़ी खुशी हो रही है। यदि आप मुझे कक्षा में अध्यापन के लिए आमंत्रित करते हैं तो मैं निश्चित ही आऊंगा। आपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
अपने संबोधन में कुलपति ने बीबीए पाठ्यक्रम में रोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। अकादमिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति और उसके लाभों पर चर्चा की। डॉ. अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों को बताया। विश्वविद्यालय की कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। आपने रैगिंग को एक आपराधिक कृत्य बताया और अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी। आपने एंटी- रैगिंग सेल और छात्र शिकायत निवारण सेल के बारे में भी बताया।
विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत सिंह ने भी विद्यार्थियों का स्वागत कर आशीर्वाद दिया। विश्वविद्यालय में बीबीए का नवीन पाठ्यक्रम इस साल शुरू हुआ है, जिसके प्रथम सत्र के विद्यार्थियों का भी इस कार्यक्रम में स्वागत किया गया। विभाग के प्राध्यापकों डाॅ. नीलमणि त्रिपाठी, डाॅ. विवेक कुमार एवं डाॅ. विजय शंकर पाण्डेय ने इस कार्यक्रम के आयोजन में छात्रों का मार्गदर्शन और सहयोग किया।
addComments
Post a Comment