लखनऊ मण्डल : विभिन्न स्टेशनों तथा रेलवे कालोनियों में "स्वच्छ संवाद दिवस" के अंतर्गत चलाया गया वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान


लखनऊ 17 सितम्बर 2023। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, ऐशबाग जं०, लखनऊ सिटी, डालीगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर, गोण्डा जं0, बढ़नी, बहराइच, बस्ती एवं खलीलाबाद आदि विभिन्न स्टेशनों तथा रेलवे कालोनियों में "स्वच्छ संवाद दिवस" के अंतर्गत वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। 


इस अवसर पर रेल कर्मियों की जागरूकता टीम द्वारा जन संवाद के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया गया कि वह स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, ट्रेन और रेलवे परिसरों जैसे आवासीय कॉलोनियों, विश्राम गृहों और शयनगृहों, रनिंग रूमों, चिकित्सालय, स्वास्थ्य इकाइयों और स्कूलों में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि का निस्तारण उचित डस्टबिन के माध्यम से करने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे एरिया में खुले स्थान पर मल मूत्र का त्याग न करें, अपितु शौचालय का प्रयोग करें। रेलवे स्टेशन आपकी अपनी सम्पत्ति है तथा इसको स्वच्छ रखना आपका नैतिक कर्तव्य भी है तथा गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माना का भी प्रावधान है।


स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। धरती पर हमेशा के लिये जीवन को संभव बनाने के लिये अपने शरीर की सफाई के साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों (भूमि, पानी, खाद्य पदार्थ आदि) को भी साफ बनाए रखना चाहिये। स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ बनाता है।


मण्डल में रेलवे अधिकारी, रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी। 


'मेरी सीट मेरा डिब्बा' थीम के अंतर्गत स्टेशनों तथा ट्रेनों में यात्रियों को यात्रा के दौरान पेपरलेस टिकट के अधिक उपयोग हेतु जागरूक किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ संवाद दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा'' के अर्न्तगत कल दिनांक 18 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ स्टेशन’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।




         


Comments