-चेयरमैन अमरजीत सिंह ने की सहयोगियों संग अभियान को दिया रूप
-वीर शहीदों के सम्मान के लिए दिखा नगर पंचायत के लोगों का गजब जज्बा
बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव में संचालित मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम में नगर पंचायत चितबड़ागांव में शुक्रवार को गजब का जजबा देखने को मिला। नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने साथियों के साथ अभियान को वृहद रुप दिया और घर घर से एक मुट्ठी चावल या समंदर क चुटकी मिट्टी इकट्ठा किया। वीर शहीदों के सम्मान के लिए नगर वासियों का जजबा भी काबिल-ए-तारीफ रहा।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत चितबड़ागांव में हर घर से एक मुट्ठी चावल या एक चुटकी मिट्टी (माटी) वृहद तौर पर समारोह पूर्वक घर घर से इकट्ठा की गई। चेयरमैन सबके घर से चावल मिट्टी इकट्ठा स्वयं कर रहे थे। आयोजन को लेकर समस्त सम्मानित नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी की मंशा थी कि आजादी के अमृत काल में हम सभी अपने वीर शहीदों के सम्मान में इस अभियान से जुड़े हैं और इसे क्षितिज तक पहुंचाने को तैयार हैं। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर चावल या मिट्टी इकट्ठा करने के बाद हम इसे निर्धारित तिथि को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को सौंपेंगे जो शासन को भेजेंगे।
इस अवसर सभासद शिवमंगल सिंह, राजेन्द्र मिश्र, अमित वर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह, विनय तिवारी, अखिलेश सिंह, शोहराब अली, सभासद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनोज कनौजिया, पिन्टू चौरसिया, अवधेश गुप्ता सहित व्यापार मंडल चितबडागांव के अध्यक्ष पप्पू केशरी सहित अभिषेक तिवारी, रवि प्रकाश पान्डेय, प्यारे मोहन तिवारी, अभिषेक गुप्ता, रामजी सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment