बलिया। संस्कार भारती बलिया के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम टाउन हाल में 'बालगोकुलम’ राधा-कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नपा चेयरमैन संत कुमार मिठाईलाल ने कुंवर सिंह इण्टर कालेज के प्राचार्य शशि कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक तुलसीराम जी के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। राधा-कृष्ण के रूप में राजश्री पब्लिक स्कूल नगवा, किडजी स्कूल प्रोफेसर कालोनी, बचपन प्ले स्कूल-बहादुरपुर, स्प्रिंग डेल-बनकटा, सरस्वती शिशु मंदिर जगदीशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर भृगु आश्रम के छात्र-छात्रा थे। बच्चों की प्रस्तुति ने मौजूद सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में केपी मेमोरियल विद्यालय के छात्र छात्राएं, अनुभा राय, ओमप्रकाश व छोटेलाल प्रजापति थे। नृत्य-कलाकारों में रानी वर्मा, आरती वर्मा, ऐशानी, गणेश यादव ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों मन मोह लिया। तबले पर शानदार संगत देवांश ओझा ने किया।
इस दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक सोनी, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पं राजकुमार मिश्र जी, संगीत प्रमुख रश्मि पाल, नलिन पांडेय, साहित्य प्रमुख शिवजी पाण्डेय ‘रसराज' नाट्य प्रमुख अभय सिंह कुशवाहा, महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल जी, मंत्री अनुभा राय, सह मंत्री कृष्णा वर्मा जी उपाध्यक्ष नलिन पांडे जी मौजूद रहे।
अध्यक्षता प्रमोद सर्राफ़ व संचालन संस्कार भारती के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र व संरक्षक भोला प्रसाद आग्नेय जी ने संयुक्त रूप से किया।
addComments
Post a Comment