बलिया : जनपद न्यायाधीश द्वारा स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बलिया। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वावधान में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत श्री हुसैन अहमद अंसारी प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया से, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली का उद्देश्य जन-जन को यह बताना है कि वह अपने आस-पास साफ सफाई बनाए रखे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में न्यायालय के सभी पीठासीन अधिकारीगण, बार के अध्यक्षगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी, व अन्य लोग उपस्थित रहे। 



Comments