बलिया। आज दिनांक 20.08.2023 को वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु निर्गत कैलेण्डर के अनुसार पुलिस लाइन परिसर बलिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया द्वारा गठित विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम द्वारा पुलिस परिवार के सदस्यों का नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण तथा रक्त चाप परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
इसके अतिरिक्त पैथकाइंड लैब की टीम द्वारा पुलिस परिवार के सदस्यों का निःशुल्क कैल्शियम/शुगर/कोलेस्ट्राल/हीमोग्लोबिन का निःशुल्क टेस्ट किया गया। जिन्हे विस्तृत जांच की आवश्यकताएं थी उन्होने रियायती दर पर विस्तृत रक्त परीक्षण भी कराया। चिकित्सीय दल में डॉ0 वी0पी0 सिंह नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय बलिया सहित नर्सिंग एवं फार्मासिस्ट स्टॉफ तथा पैथकाइंड लैब के शुभम सिंह एवं नितिश शर्मा की उपस्थिति रही।
addComments
Post a Comment