बलिया : चितबड़ागांव में निकला महावीरी झंडा का जुलूस


बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में आज महावीर झंडा जुलूस निकाला। इस जुलूस के नेतृत्व करते हुए आदर्श नगर पंचायत के चितबड़ागांव के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि चितबड़ागांव एक ऐतिहासिक जगह है। इस जगह की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यहां पर शुद्ध शाकाहारी लोग ही रहते हैं। इसलिए इसका अलग पहचान है। दूर-दूर तक लोग आज भी कहते हैं कि वाकई यह साधु संतों की नगरी है। 

महावीर झंडा जुलूस में चितबड़ागांव के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि महावीर झंडा जुलूस अपने आप में एक अलग पहचान रखता है। और पूरे प्रदेश में बलिया जनपद में ही निकाली जाती है। जुलूस निकालने से पहले ही उन सभी रास्तों की विशेष सफाई कराई गई। जुलूस में विशेष रूप से वरिष्ठ सभासद अखिलेश कुमार सिंह। अन्य सभासदगढ़ मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस फोर्स भारी मात्रा में तैनात रही।



Comments