बलिया : जेएनसीयू में प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में रविवार को परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रातः काल एम. काम., एम. एस-सी. (कृषि) एग्रोनॉमी (शस्य विज्ञान) तथा हार्टीकल्चर (उद्यान विज्ञान) की तथा अपराह्न सत्र में बी. एस- सी. (कृषि) की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा के नेतृत्व में डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. नीलमणि त्रिपाठी, डाॅ. दिलीप मद्धेशिया आदि प्राध्यापकों की टीम ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा नियंत्रक/कुलसचिव एस. एल. पाल ने स्वयं पूरी परीक्षा के समय उपस्थित रहकर आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने भी परीक्षा की शुचिता को परखने के लिए परीक्षा कक्षों का स्वयं पर्यवेक्षण किया।



Comments