बलिया : एडीआरएम ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा


बलिया। अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल संपन्न होगा। आज बलिया रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल अपर प्रबंधक ऑपरेशन श्री राजेश कुमार सिंह उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए 2 दिन से बलिया रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के हेतु सभी सहयोगी लगे हुए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद, बलिया श्री वीरेंद्र सिंह "मस्त" होंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित विधायक, अध्यक्ष, पदाधिकारी, भी मौजूद रहेंगे। 

कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। उन्होंने सम्मानित नागरिकों से समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने व व्यवस्था में स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, डीसीआई राजेंद्र शर्मा क्रमिक अधिकारी विवेकानंद मिश्रा, वाणिज्य अधीक्षक शांत स्वरूप सिंह "गुड्डू सिंह" पार्सल बाबू असगर भाई, पूर्वोत्तर रेलवे यातायात निरीक्षक संजय कुमार सिंह, बिजली विभाग के इंजीनियर आशुतोष कुमार मिश्रा सहित  रेल विभाग सभी कर्मचारी मौजूद रहे लगे।



Comments