वाराणसी 12 अगस्त, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 11 अगस्त 2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय एवं राजकीय पुलीस/छपरा थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, LCT 203 गुड़िया सिंह द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास एक संदिग्ध प्रेम कुमार पासवान, पिता स्व. योगेंद्र माझी, उम्र 21 वर्ष, ग्राम-मलकऊली, थाना-सलेमपुर, जिला-देवरिया को 03 चोरी हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला की रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लेता था। पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों को ऑन करने पर उसपर आये कॉल के आधार पर ज्ञात हुआ कि बरामद 01 VIVO मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 की रात्रि में गाडी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री इंद्रजीत कुमार मंडल पिता-रामसुंदर मंडल, ग्राम- डगहि, थाना-आंध्रामठ, जिला- मधुबनी से चुराया गया था। पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार पासवान को राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या-182/23,एवं धारा 414 के तहत छपरा को सुपूर्त किया गया।
addComments
Post a Comment