बलिया : भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव बने शशिकांत ओझा


-नवीन तैनाती

-प्रदेश संयोजक के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह ने की तैनाती

बलिया : पत्रकारों की समस्याओं, उनकी एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए नवगठित भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव पद पर पत्रकार शशिकांत ओझा पत्रकार को नामित किया गया है।

जिला महासचिव पद पर नामित पत्रकार शशिकांत ओझा जिले के कपुरी नारायणपुर गांव के निवासी हैं। शशिकांत ओझा जनपद में ढाई दशक से पत्रकारिता के क्षेत्रमें जुड़े हैं। शशिकांत ओझा बलिया में जनसंदेश टाइम्स, प्रभात खबर और समाज जागरण के जिला ब्यूरो चीफ भी रहे हैं। शशिकांत ओझा को नामित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र नाथ सिंह ने अपेक्षा अहै कि शशिकांत की क्षमता का प्रयोग करते हुए संगठन अपने उद्देश्यों की प्राप्ति करेगा। संगठन के प्रदेश प्रभारी शशिकांत मिश्र ने भी शशिकांत ओझा की तैनाती पर प्रशन्नता जाहिर की है। भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्षों और सचिवों ने भी बधाई दी है।



Comments