बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव ने निकाला तिरंगा यात्रा


चितबड़ागांव (बलिया)। नगर पंचायत चितबड़ागांव से सोमवार को आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के अध्यक्ष अमरजीत सिंह व अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली। यात्रा नगर पंचायत चितबड़ागांव से शुरू होकर पूरे नगर सहित आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए पुनः पूर्व स्थान पर आकर समाप्त हुआ।



समापन के अवसर पर अपने सम्बोधन में चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीदों की बदौलत हमें आज़ादी मिली और हम सभी को आजादी की खुली हवाओं में सांस लेने का मौका मिला है। पूरे प्रदेश व देश में मेरा माटी मेरा देश व तिरंगा यात्रा धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहीदों को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है बताया कि देश को आजादी दिलवाने में असंख्य शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। आजादी की लड़ाई में कई बहनों ने अपने भाई, सुहागिनों ने अपना सुहाग, मां ने अपने बेटे देश के अस्मिता की रक्षा के लिए भेजे, उन सभी ने देश वासियों के लिए बलिदान दिया। ऐसे बलिदानियों के सम्मान में और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। वर्तमान समय में तिरंगा की धूम देश में ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर भी छाई है। यात्रा का एक ही उद्देश्य है कि अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए।


यात्रा जुलूस के दौरान भारत मां के नारों से गूंज उठा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी समस्त सभासद गण कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार, असगर भाई, राम बहादुर सिंह, आदित्य तिवारी, राकेश गुप्ता, सफाई नायक गणेश राजू सिंह इसके साथ बच्चों को नाश्ता कराया गया। जुलूस पूरे नगर में भ्रमण किया इसमें चितबड़ागांव के इंस्पेक्टर एस नागर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।





Comments