बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुक्रम में प्रो. ओंकार सिंह, श्री मुरली मनोहर टाउन कालेज को शिक्षा संकाय, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्री मुरली टाउन कालेज को वाणिज्य संकाय तथा डाॅ. अजय कुमार चौबे, सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, विवि परिसर को छात्र कल्याण संकाय का संकाय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ चौबे एन आई टी उत्तराखंड मे संस्थापक डी एस डब्ल्यू, सहित 15 वर्षों का अध्यापन एवं प्रशासनिक अनुभव रहा है।
8 पुस्तकें एवं 40 से अधिक लेख राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशन। आपने 30-35 राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, कॉन्फ्रेंस मे अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। 2014 मे नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी तथा यॉर्क सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, लंदन में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
डॉ चौबे ने विभिन्न राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों एवं रिफ्रेसर कोर्स मे व्याख्यान दिया हैं। 2020 में, निदेशक, एन आई टी उत्तराखंड ने उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं ने बधाई दी है।
addComments
Post a Comment