बलिया : प्रभारी साइबर सेल बलिया को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया पुरस्कृत


बलिया। जनपद बलिया से बहराइच के अपराध के खुलासों में विशेष योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रभारी साइबर सेल बलिया श्री संजय शुक्ला को जनपद बहराइच में पंजीकृत मु0अ0सं0 236/23 धारा 41/411 भादवि0 व थाना कोतवाली जनपद बहराइच में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 170/2023 धारा 403/417/419 भादवि0 से संबंधित अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तथा अभियोग से सम्बंधित घटना के सफल अनावरण के सम्बंध में उनके द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया जिनके किये गए कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।

जिसे आज दिनांक 01.08.2023 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा श्री संजय शुक्ल को प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।





Comments