वाराणसी, 06 अगस्त, 2023; अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज 06 अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 1309 महत्वपूर्ण स्टेशनों का 25000 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया। स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।
ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
इस अवसर पर आजमगढ़ स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद, आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव "निरुआ" ने स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री विशाल भार्गद्वाज, पुलिस सुपरिटेंडेंट आजमगढ़ श्री शैलेन्द्र लाल, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आर के सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पंकज केशरवानी, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री प्रेम प्रकाश कुजूर,सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन,सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री उग्रसेन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जन सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं आजमगढ़ के सांसद श्री दिनेश लाल यादव "निरहुआ"जी ने आजमगढ़ स्टेशन को पहली बार पुनर्विकास योजना में शामिल किए जाने एवं योजना का शिलान्यास करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आजमगढ़ स्टेशन पर 34 करोड़ रूपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण. सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, प्लेटफॉर्म पर यात्री छाजन एवं ग्रेनाइट स्टोन लगाया जायेगा। डीलक्स प्रसाधन, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये यहाँ फूड प्लाजा बनाया जायेगा तथा प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), 01 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर का प्रावधान किया जायेगा तथा आकर्षक फसाड लाइटिंग भी लगाई जायेगी। इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे आजमगढ़ एवं आस पास की लाखों जनता को बहुत लाभ होगा विशेष रूप से वृद्ध एवं बीमार यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में सुविधा होगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया।इसके साथ ही माननीय सांसद ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित अमृत भारत स्टेशनों पर चित्रकला, निबन्ध एवं वाक प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के नोडल अधिकारी एवं मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आर के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आजमगढ़ के माननीय सांसद श्री दिनेश लाल यादव का हार्दिक स्वागत करता हूँ जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकालकर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पधारने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है तथा आज हमारे बीच इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ।
यह हर्ष का विषय है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी मंडल के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास होने वाले कार्यों का विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जा रहा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन मित्रवत सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा।
मैं अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास पर आप सभी को बधाई देता हूँ।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
addComments
Post a Comment