बलिया। आज दिनांक 16.07.2023 को थाना हल्दी की महिला आरक्षी नंदिता सिंह और महिला आरक्षी शेफाली सिंह द्वारा मिशन शक्ति/नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो संबधी कार्यवाही/महिलाओं तथा छात्राओं, स्कूली बच्चियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से ग्राम भरसौता में उपस्थित महिलाओ/बच्चियों को अवगत कराते हुए सभी को जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -112,1090,1097,102,181,1076,1098,व 108 से अवगत कराया गया एवं थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई व उससे सम्बन्धित पंपलेट का वितरण किया गया।
बलिया : थाना हल्दी महिला पुलिस द्वारा महिलाओं व छात्राओं को किया गया जागरूक
addComments
Post a Comment