बलिया। नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगदीशपुर बलिया में सत्र-2023-24 में आयोजित वेश प्रतियोगिता, बस्ता प्रतियोगिता एवं कक्षा साज-सज्जा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बस्ता प्रतियोगिता में शिशु वाटिका में बहन अंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान, बहन समृद्धि भार्गव ने द्वितीय तथा बहन अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिशु मंदिर में बहन ख़ुशी राय ने प्रथम भैया प्रांजल ने द्वितीय स्थान तथा बहन अनन्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्या मंदिर में बहन अंजली सिंह ने प्रथम, सुहानी कुमारी ने द्वितीय तथा भैया मयंक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वेश प्रतियोगिता में शिशु वाटिका में बहन शाम्भवी रवि प्रिया ने प्रथम, भूमि सिंह ने द्वितीय तथा शान्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिशु मंदिर में बहन आरोही ने प्रथम, ख़ुशी राय ने द्वितीय तथा परी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्या मंदिर में भैया राजशेखर ने प्रथम, बहन रिदिमा राय ने द्वितीय तथा बहन अंजलि साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्ष-सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम को प्रथम, कक्षा द्वितीय को द्वितीय तथा कक्षा सप्तम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परिणाम की घोषणा के उपरांत पुरस्कारों का वितरण सम्मानित अतिथि श्रीमान डॉ संतोष तिवारी जी ज़िला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा श्रीमान डॉ अवधबिहारी जी कोषाध्यक्ष सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कर कमलों द्वारा किया गया। पुरस्कार पाकर भैयाओं का चेहरा प्रसन्नता से खिल उठा। प्रधानाचार्य जी और माननीय अतिथियों ने सर्व प्रथम विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन व दीपार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जैसे ही भैया/बहनों के नाम की घोषणा हुई अन्य भैया/बहनों द्वारा कर तल की ध्वनि करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने हेतु जाते हुए भैया/बहनों का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। भैया/बहन बारी-बारी से पुरस्कार प्राप्त कर गुरुजनों का अभिवादन करते हुए बैठते जा रहे थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री राजेश कुमार राय जी ने किया।
अंत मे प्रधानाचार्य श्री रमेश सिंह जी ने सभी भाइयों के उनके सफलता पर उज्जवल भविष्य लिए के प्रभु से प्रार्थना की, इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री अशोक कुमार मिश्र जी, श्री विजयानन्द सिंह जी, श्री चंद्रशेखर सिंह जी, श्री अश्विनी उपाध्याय जी, श्री जयंत जी, श्री अमरनाथ जी, श्री राजेश जी, श्री मनोज जी, श्रीमती निधि पांडेय जी, पूनम पांडेय जी, श्रीमती वंदना तिवारी, श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव तथा सुश्री विदुषी वर्मा सहित सभी आचार्य गण उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment