बलिया : समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर का समीक्षात्मक कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न


सिकन्दरपुर, बलिया। समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर की कार्यकर्ता बैठक रविवार को बलिया मार्ग स्थित मिलन वाटिका में हुई। इस में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व सांसद एवं लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के प्रभारी रमाशंकर विधार्थी ने भी भाग लिया। 

इस दौरान प्रभारी महोदय ने विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर में संगठन के स्थिति की समीक्षा कर अनेक सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय की मांग है कि संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को पार्टी की नीतियों को गांव गांव में घर घर पहुंचाएं जिससे समाजवादी पार्टी 2024 में संसद की अधिकाधिक सीट जीत सके। साथ ही जनविरोधी सरकार को हटाया जा सके। पर्यवेक्षक पुर्व रमाशंकर विधार्थी ने कहा कि सिकन्दरपुर में जिस तरह का संगठन बना है वह काबिले तारीफ़ है। बैठक को अपने सम्बोधन में विधायक सिकन्दरपुर मो. जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि समीक्षा बैठक में सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी तथा बूथ अध्यक्ष ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर यह साबित कर दिया है कि यहां संगठन निष्ठापूर्वक अपना काम कर रहा है। उन्होंने लोक सभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से अपने विधान सभा क्षेत्र से जिताने का पधाधिकारियो को संकल्प दिलाया।

बैठक को डॉ विश्राम यादव, ओ पी यादव, यशपाल सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, डा० मदन राय, फून्नू राय, विवेक सिंह, अमित यादव, (पूर्व जिलापंचायत सदस्य) संजय यादव पूर्व प्रमुख, अनंत मिश्र, सत्येंद्र शर्मा, भीष्म यादव, जितेश वर्मा, गिरिजेश मिश्र, वीर बहादुर वर्मा, आदि ने भी विचार व्यक्त किया। 

समीक्षक एवं प्रभारी पूर्व सांसद रमाशंकर विधार्थी ने सभी पधाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। अन्त में बैठक में मौजूद सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष तथा बैठक में आए लोगो को विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने पगड़ी बांध कर समानित किया। अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष राम जी यादव व संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया।



Comments