बलिया : पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी : चेयरमैन अमरजीत सिंह

 


एक दिन में 1329 पौधे लगाकर आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव ने रचा इतिहास

बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने पूरे प्रदेश में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया है। बुधवार को आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह की देखरेख में 1329 पौधे विभिन्न प्रजाति के लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को विभिन्न अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। आइए संकल्प लेते है कि हमारे आदर्श नगर पंचायत में प्रत्येक नागरिक ग्यारह-ग्यारह पौधा लगाएगा। ईओ अनिल कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पौधारोपण करें। इसके अलावा प्लास्टिक मुक्त अभियान में जनता का सहयोग करे। इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद अखिलेश सिंह, शिवमंगल सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर अजित कुमार के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।


इन जगहों पर किया गया पौधारोपण : थाना गेट से बैंक आफ बड़ौदा तक पटरी के दोनो तरफ 400 पौधे, साधु चट्टी से दुर्गा मंदिर तक 200 पौधे, महरेव गेट से शहीद मनोज सिंह मकान तक दोनो पटरियों पर 320 पौधे, चतुरी चाचा के गेट से बसुदेवा मार्ग पर पटरियों के दोनो तरफ 160 पौधे, उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 120 पौधे, थाना परिसर में 20 पौधे एवं नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में 29 पौधे लगाए गए।



Comments