जन संपर्क से जन समर्थन अभियान के तहत प्रबुद्धजनों से मिले मंत्री दयाशंकर सिंह
बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा चल रहे महा जन संपर्क अभियान के तहत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रबुद्धजनों से मुलाकात की।
अभियान के तहत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के शानदार 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बलिया नगर विधायक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डा.जेपी शुक्ला, डा.वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डा.कंचन जयसवाल, सीए एसएस श्रीवास्तव को पुस्तिका भेंट की तथा मिस्ड कॉल कराया।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में ही देश में विकास को असल गति मिली है। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नौ साल की यात्रा को परिभाषित करता है। जब 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली तो अर्थव्यवस्था मंदी में थी। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था और असंख्य घोटाले थे। उनके सामने न केवल अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का काम था बल्कि नागरिकों के बीच सरकार के प्रति आशा, गौरव और विश्वास पैदा करने का भी काम था। नौ साल बाद वह न केवल अधिकांश गंदगी को साफ करने में सक्षम हुए हैं, बल्कि देश को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित किया है। कहा कि देश में जो 65 वर्षों में हासिल नहीं किया जा सका वह पीएम के नेतृत्व में भारत ने नौ वर्षों में हासिल कर लिया है।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री एवं अभियान के जिला संयोजक अरुण सिंह बंटू, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू राय आदि साथ रहे।
addComments
Post a Comment