हल्दी, बलिया। क्षेत्र के सोनवानी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला समिति के अन्तर्गत क्षेत्रीय इकाई सोनवानी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गिरिजा शंकर गुप्ता को संरक्षक, अश्विनी गुप्ता को अध्यक्ष, नीरज गुप्ता बीडीसी को महामंत्री, जितेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष, अश्विनी कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, गणेश गुप्ता को संगठन मंत्री तथा अन्य दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।
इस मौके पर समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पंचानंद गुप्ता ने कहा कि कान्दू जाति की जनसंख्या बलिया सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लगभग पाँच प्रतिशत है। कान्दू जाति को जनसंख्या के आधार पर विभिन्न सरकारों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। जबकि अन्य जातियां जो जनसंख्या में हमारी अपेक्षा बलिया जिले सहित उत्तर प्रदेश में बहुत कम हैं। फिर भी उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है। कहा कि यदि हमारे कान्दू जाति को जनसंख्या एवं मतदाता संख्या के आधार पर उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का खेल बनाने या बिगाड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में स्वजातीय बंधुओं से कमर कसकर तैयार रहने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर परमात्मा साहू, बृजमोहन गुप्ता, शिवबिलास साहू, सरल प्रसाद, डॉ भरत प्रसाद गुप्ता, त्रिलोकी प्रसाद, महेश साहू, श्रवण गुप्ता, सुधीर साहू, बृजबिहारी गुप्ता, प्रेमचंद प्रसाद, रामप्रवेश कानू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पंचानंद साहू, संचालन अधिवक्ता ईश्वर चंद गुप्ता एवं सबका आभार प्रकट गिरिजा शंकर गुप्ता ने किया।
addComments
Post a Comment