बलिया। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नगर निकायों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए बलिया जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए नगर विकास विभाग के अनुभाग सचिव/नोडल अधिकारी के.बी.एल. श्रीवास्तव ने यहां सोमवार एवं मंगलवार को नगर पालिका परिषद बलिया, रसड़ा, नगर पंचायत चितबड़ागांव, बांसडीह, सहतवार, रेवती, बैरिया में स्थलीय निरीक्षण किये।
इस दौरान उन्होंने अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सेग्रीगेशन, कूड़े का प्रोसेसिंग, पीएम आवास, काँवर यात्रा, अंत्येष्ठी स्थल तथा नगरीय निकाय में संचालित अन्य योजनाओं की भी जाँच एवं समीक्षा किया। जिसमें बलिया नगर पालिका की व्यवस्था से संतुष्ठ नहीं दिखे तथा काफी नाराजगी जताई। नगर पालिका रसड़ा में पार्क के निरीक्षण में नगर पालिका चेयरमैन विनय जायसवाल से नगर को और बेहतर करने के उपाय भी बताये। नगर पंचायत चितबड़ागांव में निरीक्षण से काफी संतुष्ठ रहें एवं अन्य निकायों की भी स्थिति पर भी नाराजगी जताई साथ ही निकाय को और बेहतर करने को लेकर भी काफी सुझाव दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान की सफलता के लिए सभी ईओ एवं निकाय कर्मियों से प्रत्येक दिन अभियान चलाने तथा प्लास्टिक का प्रयोग करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।इस दौरान ईओ चितबड़ागांव अनिल कुमार, ईओ सिकंदरपुर/रेवती सीमा राय, रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, ईओ रसड़ा, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप गुप्ता, सहतवार लिपिक सुरेश प्रसाद, बांसडीह लिपिक सूर्य प्रकाश सिंह, रेवती लिपिक राधेश्याम वर्मा, बैरिया लिपिक आनंद गुप्ता, अजित गुप्ता, डीपीएम एसबीएम शहरी सत्या, डीसीओ हरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
addComments
Post a Comment