सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का दिया निर्देश
वाराणसी, 30 जुलाई, 2023; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आज 30 जुलाई, 2023 को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों एवं इस रेल खण्ड पर चल रहे परिचलनिक सुधार एवं विकास कार्यो हेतु औड़िहार-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, आधुनिक शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।
addComments
Post a Comment