बलिया : जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में डीएम ने की बिंदुवार समीक्षा


बलिया। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज- 2 के अंतर्गत बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही जिले के पांच विकास खंडों की 41 गंगा किनारे ग्राम पंचायतों में स्वच्छ शौचालय के आवंटन पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से जनपद मुख्यालय एवं विकासखंड स्तर पर कार्यरत मैनपावर जिला सहकारी, खंड प्रेरक, कंप्यूटर ऑपरेटर के माह जनवरी, फरवरी-मार्च में 41 एवं माह अप्रैल एवं मई में 40 मैनपावर के मानदेय का भुगतान किए जाने पर विचार किया गया। जिले में 30473 व्यक्तिगत शौचालयों का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष विकास खंडों द्वारा सत्यापनोपरांत एप्रूवड 6383 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु धनराशि आवंटित किए जाने पर भी विचार किया गया। जनपद के लक्षित 741 ग्रामों में से एक-एक राजमिस्त्री का संबंधित विकासखंड के चिन्हित किसी ग्राम में आनसाइड प्रशिक्षण कराए जाने हेतु शेष तीन विकासखंड रसड़ा,  सीयर एवं नगरा में निर्धारित बैच एवं आवश्यक व्यवस्थाओं तथा मानदेय हेतु निर्धारित रेट के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आईईसी मद में से राज मिस्त्रियों का प्रशिक्षण कराए जाने पर भी विचार किया गया। विमल दीक्षित एंड एसोसिएट सी0ए0 द्वारा उपलब्ध कराए गए विगत 4 वर्ष के बिल की धनराशि को भुगतान करने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Comments