बलिया। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने आज बलिया सदर मंडी में बनने वाले ऑर्गेनिक सब्जी एवं फलों के विशिष्ट उत्पादन के दृष्टिगत इंटीग्रेटेड पैक हाउस के निर्माण के लिए खाली पड़ी जमीन का औचक निरीक्षण किया। और उसकी माप भी कराई। रास्ते में उन्होंने बांसडीह रोड पर बनने वाले नाले का भी निरीक्षण किया और वहां काम करने वाले एक मजदूर से कार्य की प्रगति का जायजा लिया और यह पूछा कि नाला कब तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने मंडी के उपनिदेशक से माप तोल के संबंध में जल्द रिपोर्ट देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सुरेश कुमार, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी, मंडी सचिव और उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
addComments
Post a Comment