बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर होगा "क्रांति 1942@बलिया" नाटक का मंचन। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा पिछले साल 110 कलाकारों के साथ आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक के मंचन से बलिया के रंगमंच पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था।
संकल्प के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ में बताया कि अपनी महान क्रांतिकारी विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचने के उद्देश्य से पुनः इस साल बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर इस नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभिनय व गायन में रूचि रखने वाले कलाकार 9 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रांगण में अपने आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कलाकारों का चयन आडिशन के माध्यम से होगा। चयनित प्रतिभागियों को एक महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाटक में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
आशीष त्रिवेदी ने कहा कि बलिया के क्रांतिकारी इतिहास को मंच पर प्रदर्शित करने वाले इस नाटक में प्रतिभाग करना किसी भी कलाकार के लिए गर्व की बात होगी।
addComments
Post a Comment