संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय
बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री एस.एन वैभव पाण्डेय व श्री राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 23.07.2023 को उ0नि0 रमाशंकर सिंह मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर बिहार जाने वाला है इस सूचना पर सघनता से वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त इम्तियाज साह पुत्र जहीर साह निवासी सरियांव थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को चोरी की 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर से समय सुबह 10.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद मो0सा0 पर UP60 AB 2240 अंकित नम्बर जिसे चालान एप से चेक किया गया तो तो चेचिस नं. MBLHA10CGGHB34681, इजन नं. HA10ERGHB94754 जो गोपाल जी उक्त लालचन्द खेमपुर नगरा बलिया प्रदर्शित है। जबकि वाहन की चेचिस नं. एप पर चेक किया गया। MBLHA10A3EHA04647 इ0 नं0 HA10ELEHA31922 को चेक करने पर वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं. UP54 Q 4906 वाहन स्वामी सुनिल यादव पुत्र राम नरायण यादव सा0 मीरपुर मझौआ थाना रामपुर बेदौली जनपद मऊ पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।
addComments
Post a Comment