बलिया 26 जून दिन सोमवार पुलिस लाइन सभागार में नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पदभार संभालते ही प्रेस वार्ता के द्वारा जनपद के सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए जनपद की मूल समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों में जनपद की सीमा पर हो रहे अवैध खनन, शराब तस्करी जैसे प्रमुख मुद्दों से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने अपने कार्यकाल में अपराधों की पुनरावृत्ति ना होने का आश्वासन देते हुए कहा कि अपराध को नियंत्रित किया जाना पुलिस की प्राथमिकता होती है किंतु अपराध को नियंत्रित करना मेरी प्राथमिकता ही नहीं मेरी हॉबी है। साथ ही पत्रकारों से उन्होंने पुलिस के प्रति द्वेष और घृणा का भाव त्याग कर एक सहयोगी के रूप में कार्य करने का अनुरोध किया।
addComments
Post a Comment