बलिया : बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न


बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला अधिकारी ने निर्देश दिये कि बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित कराया जाए। साथ ही बाल कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष/सदस्यों में आपसी ताल-मेल से समस्त कार्यों को सम्पादित किया जाये। यह भी निर्देश दिया कि कोई प्रकरण लम्बित न हो। संस्थाओं में निवासरत संवसिनियों की संख्या को कम करने हेतु निर्देशित किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/ सदस्यगणों को निर्देशित किया गया कि आपसी व्यवहार एवं ताल-मेल बेहतर बनाकर कार्यो का सम्पादन किया जाये।



Comments