बलिया : डीएम ने दिव्यांग शिकायतकर्ता को पहले कुर्सी दी, फिर सुनी समस्या


बलिया: बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बीबी टोला निवासी दिव्यांग वीरेंद्र प्रसाद मौर्य अपनी जमीन सम्बन्धी समस्या लेकर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के सामने पहुंचे। जिलाधिकारी ने उन्हें खड़ा देख तत्काल कुर्सी मंगवाई और सबसे पहले अपने सामने आराम से बैठाया और फिर उनकी समस्या सुनी। एसडीएम को विशेष तौर पर निर्देश दिया कि मामले का निस्तारण पूरी गंभीरता से किया जाए। जिलाधिकारी से इस तरह का सम्मान पाकर दिव्यांग वीरेंद्र मौर्य के चेहरे पर भी उत्साह साफ झलक रहा था।



Comments