संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय
बलिया। आज पाँचवे दिन भी समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री नारद राय एव नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री संजय उपाध्याय के साथ नेता और कार्यकर्ताओं ने ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच ब्रेड जूस वितरण किया।
श्री नारद राय ने कहा कि यह ज़िला का दुर्भाग्य है की इतनी बड़ी घटना होने सैकड़ो लोगो के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री जी नहीं आए और आज उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री बलिया आ रहे है लेकिन गर्मी लू से मरने वालो के अस्पताल में भर्ती मरीजो से मिलने नहीं भा.जा.पा सरकार के 9 साल पूरा होने पर उत्सव मनाने। मैं स्वास्थ मंत्री जी से भी अनुरोध करूँगा कि आप ज़िला अस्पताल आइए और बीमार लोगो के इलाज का इंतज़ाम करिए। श्री राय ने अपने साथ अस्पताल में सेवा करने वाले नेताओ और कार्यकर्ताओं का आभार प्रगट किया। और कहा कि यही सेवा आपको और हमको ताक़त देगा।
कार्यकर्म में प्रमुख रूप से प्रधान बलराम यादव, कैप्टन लखनलाल, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, रोहुआ पुर्व प्रधान रणधीर सिंह, जमाल आलम, दरोगा सिंह, रामकेवल बिन्द, पीयूष उपाध्याय, दिनेश सिंह, सुशील पांडेय, अनिल पांडेय, पारस ठाकुर, रामनाथ पांडेय पांडेय, शकील अहमद, चन्दन गुप्ता, सतेन्द्र यादव, पप्पू खान, सभासद विक्की खान, गंगा सागर राय, विनोद राय, हरिशंकर राय, विपिन तिवारी, दानिश अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment