बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में जिस तरह विकास का दौर चला है उससे विपक्षी पूरी तरह हताश हो गए हैं। विपक्षी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी जनता उन्हें नकारेगी। यह बातें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नारायणी सिनेमा स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही। कहा कि हताशा का आलम है कि कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी विदेश में उल्टा-सीधा बोलकर देश का नाम खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। कहा यूपीए सरकार के कार्यकाल के भ्रष्टाचार, अनाचार और कदाचार से आजिज आ चुकी जनता ने नरेंद्र मोदी को बड़ी उम्मीदों से देश की बागडोर सौंपी थी जिस पर खरे उतरते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की दशा और दिशा को बदल दिया। आज दुनिया के तमाम देश भी यह मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त देश का निर्माण करने के साथ ही देश को विकास के पथ पर खड़ा कर दिया है। कहा कि यूपीए सरकार में स्थितियां इतनी विकट थीं कि आम अवाम निराश हो चुके थे। आज भारत की स्थिति है कि लगभग सभी देश इसकी प्रभुत्व को मान रहे हैं। कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सारे विपक्षी मुंह के बल गिरेंगे।
प्रेसवार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment