विद्युत आपूर्ति ठीक करने का दिया निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को विद्युत विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में उन्होंने उपस्थित विद्युत अभियंता, एसडीओ और जेई को निर्देश दिया कि शहर और तहसील मुख्यालयों पर विद्युत आपूर्ति ठीक कराई जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के जो भी ट्रांसफर खराब हो गए हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और कम से कम समय में उन्हें स्थापित करा दिया जाए जिससे कि आम जनमानस को गर्मी में किसी प्रकार की समस्या ना हो। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता से जानकारी हासिल कि की बलिया में कुल कितने वाट के ट्रांसफर रिपेयर करने के संसाधन उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बारिश आने वाली है इससे पहले कटे-फटे तार बदल दिए जाएं और साथ ही जो विद्युत तार पेड़ों को टच कर रहे हैं उनकी कटाई छटाई करा दी जाए।
addComments
Post a Comment