बलिया : पीएम स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ


बलिया। पीएम स्वनिधि योजना महोत्सव का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके दिया किया।


सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पटरी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना प्रधानमंत्री मोदी की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका लाभ कोरोना काल में अपने व्यवसाय को खो चुके पटरी व्यवसायियों को मिला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बहुत से पटरी व्यापारियों ने अपने व्यवसाय से हाथ धो दिया क्योंकि महामारी को देखते हुए सभी चीजों पर रोक लगा दी गई थी। प्रधानमंत्री ने छोटे व्यापारियों की इस दुख को समझा और उसे दूर करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। इस योजना से बहुत से पटरी व्यापारियों को लाभ प्राप्त हुआ और उन्होंने फिर से अपने व्यवसाय को न केवल शुरू किया बल्कि आर्थिक उन्नति भी की।


उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि इस योजना से पटरी व्यापारियों को दस हजार की ऋण सुविधा मुहैया कराई जाती है। समय से अपनी किस्त जमा करने पर उन्हें आगे बीस हजार और पचास हजार तक का ऋण मिल जाता है जिससे वह अपने व्यापार को और बढ़ा सकते हैं।


कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से अधिक ट्रांजैक्शन करने वाले पटरी व्यापारियों को जिलाधिकारी और सांसद के हाथों प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।



Comments