बलिया। आगामी बकरीद त्योहार व श्रावण मास को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई। इसमें जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैठक में छोटी-मोटी ही समस्याएं आई है, इसलिए रुचि लेकर इसको निस्तारित कर दें। अगर बैठक में मिली समस्याओं का निदान समय पर नहीं हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था, पेयजल आदि पर विशेष ध्यान रहे। बिजली के तार जहां लटके हैं, उन्हें भी दुरुस्त कर लिया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment