बलिया। विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ क्षेत्र के काशी और गोरक्ष प्रान्त का 10 दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग नागाजी विद्या मंदिर, माल्देपुर में 06 जून से 15 जून तक आयोजित है। इस वर्ग में प्रतिदिन किसी न किसी केन्द्रीय स्तर के पदाधिकारी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होता है। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय जी के द्वारा किया गया। विभिन्न सत्रों में चम्पत राय जी ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में अपने अंतिम दिन चम्पत राय जी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में विभिन्न मीडिया समूहों के पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राम मंदिर इस वर्ष दिसम्बर तक पूरी तरह तैयार कर लेने की योजना है और अगले वर्ष जनवरी में एक शुभ मुहूर्त में उसका उद्घाटन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में चम्पत राय ने मंदिर के निर्माण से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दिया। मंदिर की लम्बाई 300 फीट और चौड़ाई 250 फीट रहेगी। मंदिर तीन मंजिल होगा | प्रभु राम के साथ मंदिर परिसर में ही सूर्य, महादेव, मां पार्वती और गणेश जी का भी मंदिर होगा। मंदिर परिसर में प्रभु राम के 5 वर्ष के बाल्य रूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राय ने कहा कि मंदिर सभी हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है। उद्घाटन के बाद दुनिया भर में यह एक आस्था का केन्द्र होगा। उद्घाटन समरोह में भारी भीड़ जुटने की संभावना है इसलिए आस पास के क्षेत्रों के दर्शनार्थियों से आग्रह है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उद्घाटन सत्र में अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बनें। उद्घाटन के बाद सभी सनातनियों का स्वागत है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री राय ने कहा कि राम मंदिर भारत के लिए सम्मान का प्रतीक है। हमें जो दायित्व मिला था उसे पूर्ण करने के पश्चात अगले कार्य की ओर बढ़ेंगे। काशी और मथुरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता स्वतंत्र है। वह अपने हिसाब से लड़ाई जारी रख सकती है। परिषद अपनी पूरी तैयारी के साथ ही अगले विषय पर कदम बढ़ाएगा। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रान्त सह मंत्री मंगलदेव चौबे, जिला कार्याध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जिला मंत्री भानु तिवारी, सह मंत्री संजीव दूबे, बजरंग दल संयोजक मनीष सिंह जी, अरुण सिंह जी, सौमित्र जी, शिवम जी, सत्यप्रकाश जी, सुधाकर जी, संत प्रकाश जी आदि जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment