*पुलिस अधीक्षक के मंशा के अनुरूप पुलिस मित्र की छवि को भी किया मजबूत*
बलिया। अक्सर पुलिस की छवि कठोर व कड़क रूप में ही देखने को मिलती है लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस रौब और कड़क दिखने वाली छवि के पीछे एक कोमल दिल भी होता है।
जिसके एक उदाहरण है बलिया जनपद के साइबर सेल प्रभारी संजय शुक्ला उनकी पत्नी विनीता शुक्ला और उनके साथी कांस्टेबल अमर नाथ तथा कांस्टेबल शिवचंद जिन्होंने विपत्ति की घड़ी में बेसहारा का सहारा बनकर ना सिर्फ मानवता का मिसाल पेश किया है बल्कि बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के मंशा के अनुरूप पुलिस मित्र की छवि को भी मजबूती से पेश किया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर सेल प्रभारी श्री शुक्ला को सूचना प्राप्त हुई कि थाना फेफना अन्तर्गत फेफना गांव निवासी गोबिन्द बसफोर के घर में किसी कारणवश झोपड़ी में आग लग जाने से घर का समान सहित बेटी की शादी हेतु खरीद कर लाया हुआ सारा गृहस्थी जल कर राख हो गयी है, और पूरा परिवार खुले आसमान में जीवन बसर कर रहा है।
दुख की इस घड़ी में साइबर सेल प्रभारी व पत्नी विनीता शुक्ला द्वारा स्वयं के खर्चे से मदद करने का निर्णय लिया गया और कांस्टेबल अमर नाथ, कांस्टेबल शिवचंद के साथ गोबिन्द बसफोर के घर जाकर खाने पीने सम्बन्धित समान उपलब्ध करवाया गया और बेटी की शादी हेतु पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सहानुभूति व्यक्त की गयी। विपत्ति की घड़ी में धैर्य से काम लेने हेतु परिवार के सभी सदस्यों को सांत्वना दी गयी।
addComments
Post a Comment