*संवाददाता - कृष्णकांत पांडेय*
बलिया। अपना दल एस जनपद कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया। राहुल कुमार गुप्ता युवा मंच जिला अध्यक्ष ने बताया कि एक ही व्यक्ति को पुनः तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में हम लोग अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। साथ ही यदि एक सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग पार्टी से भी इस्तीफा दे देंगे। लंबे समय से पार्टी के लिए कार्य करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ता 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं। अन्य कार्यकर्ता को भी जिला अध्यक्ष बनने का मौका मिलना चाहिए। नगर निकाय चुनाव में जिला उपाध्यक्ष को लड़ाने के लिए पार्टी के विचार विमर्श में जिला अध्यक्ष का सहयोग न मिलने से कार्यकर्ता रूष्ट है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल से निवेदन है की बलिया में जांच करा कर किसी और को जिलाध्यक्ष का भार सौपा जाए।
इस्तीफा देने वालों में युवा मंच के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल, संतोष पटेल, अजय गुप्ता, विनोद पटेल, पिंटू गुप्ता, पिंटू मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, सुनील सिंदुरिया, गोविंद गुप्ता, प्रेमजी, सोनू चौरसिया, आदि शामिल रहे।
addComments
Post a Comment