पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की कुछ ट्रेनों के ठहराव को अस्थायी रूप से वापस लिया जा रहा है


हाजीपुर: 18.06.2023। आधारभूत संरचना के विकास कार्य के मद्देनजर दिनांक 20.06.23 से 25.07.23 तक पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले मोहम्मदगंज के निकटस्थ स्टेशन - कोसीआरा स्टेशन पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 02.34-02.36 बजे है, वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 02.41-02.43 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.04-04.06 बजे है, वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

3. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.04-04.06 बजे है, वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 22.27-22.29 बजे है, वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 22.34-22.36 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 00.12-00.14 बजे है, वापस लिया जा रहा है तथा इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 00.19-00.21 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इसके साथ ही दिनांक 20.06.23 से 25.07.23 तक 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर से ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल

2. गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल

3. गाड़ी सं. 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल

4. गाड़ी सं. 03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल                                

विदित हो कि उपरोक्त 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मोहम्मदगंज स्टेशन के दोनों ओर के निकटस्थ स्टेशनों - सतबहिनी और कोसीआरा स्टेशनों पर भी रूकती है।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments