यूपी : सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर


लखनऊ। सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। कौशांबी जिले के समदा इलाके में आज मंगलवार की सुबह पांच बजे हुई एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में गुफरान मारा गया। मुठभेड़ स्थल से 9 एमएम की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद की है।

वह हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था। एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का का इनाम था। गुफरान पर सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था।प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में गुफरान पर 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।



Comments