बलिया। आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह व ईओ अनिल कुमार एक साथ बरसात में ही नगर के साफ सफाई का जायजा लेने निकल गए। मौसम को देखते हुए नगर के गलियों में भ्रमण कर नाला और नालियों की स्थिति को जाना एवं जल जमाव वाले स्थान पर जाकर स्थितियों को देखा साथ ही नगर के वार्डो में भ्रमण करते हुए गली गुच्ची में सफाई कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान वार्डो के सभासद मौजूद रहे। अपने चेयरमैन को वर्षा में निरीक्षण करते देख लोग खूब उत्साहित हुए नगर के लोगों को यह आभास हो चुका है की हमलोगो का नगर विकास के मामले में पूरे जनपद में नंबर एक आएगा।
भ्रमण के दौरान श्री सिंह ने नगर वासियों से अपील किया की किसी प्रकार की समस्या के लिए हमारा कार्यालय और आवास आपकी सेवा में 24 घंटा खुला है। ईओ अनिल कुमार ने कहा कि नगर विकास मंत्री एके शर्मा के निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सभी काम हो रहे हैं। कई कर्मचारियों को उन्होंने फटकार लगाई साथी कहां की 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान पर भी विशेष ध्यान है।
इस भ्रमण के दौरान सभी सभासद गण कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार, समाजसेवी अजय कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह मौजूद रहें।
addComments
Post a Comment